मप्र / दतिया के बड़ेरा सोपान में सामूहिक नकल कराते मिले शिक्षक,12 सस्पेंड
भांडेर तहसील के बड़ेरा सोपान परीक्षा केंद्र पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं गणित के पेपर में केंद्र पर तैनात शिक्षक ही परीक्षार्थियों को समूह में बैठाकर नकल करा रहे थे। सैकड़ों ग्रामीण परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े थे। कलेक्टर रोहित सिंह ने केंद्राध्यक्ष समेत ड्यूटी पर तैनात सभी 12 शिक्षकाें काे सस्पे…