मप्र / दतिया के बड़ेरा सोपान में सामूहिक नकल कराते मिले शिक्षक,12 सस्पेंड

भांडेर तहसील के बड़ेरा सोपान परीक्षा केंद्र पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं गणित के पेपर में केंद्र पर तैनात शिक्षक ही परीक्षार्थियों को समूह में  बैठाकर नकल करा रहे थे। सैकड़ों ग्रामीण परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े थे। कलेक्टर रोहित सिंह ने केंद्राध्यक्ष समेत ड्यूटी पर तैनात सभी 12 शिक्षकाें काे सस्पेंड कर दिया है। मामला गुरुवार का है, जो तहसीलदार नीतेश भार्गव की जांच में सामने आया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव की लापरवाही मानते हुए नाेटिस थमाया है। तहसीलदार ने 13 मार्च को निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय भेजकर पूरे केंद्र पर कार्रवाई प्रस्तावित की थी। 


इनको किया सस्पेंड 


केंद्राध्यक्ष अभीष शंखधार, वीक्षक भगवानदास जाटव, रामकिंकर राजपूत, सुरेशचंद्र नामदेव, छोटे सिंह रायकवार, सीताराम पाल, हरीशचंद्र राजपूत, बबलू यादव, परशुराम सिंह धाकड़, ज्ञानवती माहौर, प्रदीप कुमार और रामकिशोर पाल। 


अर्धशासकीय स्कूल के बच्चे दे रहे परीक्षा
बड़ेरासोपान में अर्धशासकीय स्कूल है, जो नकल के लिए सालों से बदनाम है। इसका संचालन वर्तमान में जितेंद्र दुबे करते हैं। यहां वर्ष 1984 में नकल को लेकर मारपीट अाैर हवाई फायरिंग तक हाे चुकी है।  इसी अर्धशासकीय स्कूल के बच्चे 10 कदम की दूरी पर स्थित माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दे रहे हैं।